जानकारी के अनुसार, बाइक की अधिक तेज रफ्तार होने के कारण बिजली का पोल टूट गया। वहीं बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची गोविन्दगंज पुलिस व परिजनों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति इलाजरत थे। मृतक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव का पुत्र प्रिंस कुमार यादव (22) था। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम उक्त तीनों युवक नई बुलेट बाइक से संग्रामपुर की तरफ से अरेराज की ओर जा रहे थे। जिस दौरान घटना घट गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौपं दिया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार ने पुष्टि की।