संदिग्ध स्थिति में हुई 32मौतों के मामलों में चार थानों में पांच एफआईआर दर्ज की गयी है। इनमें 20 नामजद व 15 अज्ञात शराब तस्करों को आरोपित बनाया गया है। प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान चलाकर शराब से जुड़े 76 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि डीएसपी की जांच रिपोर्ट पर तुरकौलिया एसएचओ मिथिलेश कुमार, हरसिद्धि एसएचओ ज्वाला सिंह, पहाड़पुर एसएचओ अभिनव दुबे, सुगौली एसएचओ अखिलेश्वर मिश्र व रघुनाथपुर एसएचओ मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। लापरवाही के आरोप में एंटी लीकर टॉस्क फोर्स (एएलटीएफ) के दो जमादार व नौ चौकीदारों को भी निलंबित किया गया है। जहरीली शराब के मसले पर एसपी का कहना है कि एक्सपर्ट ही इसे स्पष्ट कर सकते हैं। इसके लिये पटना व मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बुलायी गयी थी। नमूना संग्रह कर ले गये हैं। रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले में तुरकौलिया में दो, पहाड़पुर में एक, हरसिद्धि में एक व सुगौली में एक एफआईआर दर्ज की गयी है। प्रभावित गांवों में पुलिस के साथ जिला प्रशासन की टीम लगातार भ्रमण कर रही है। लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी जा रही है। शराब के बड़े तस्करों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज की गयी है कुछ की गिरफ्तारी हुई है। ढाई सौ घरों में सर्च अभियान प्रभावित क्षेत्रों में 36 घंटे में 76 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 370 लीटर देसी शराब, 50 लीटर स्प्रिट और 1150 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट की गयी। ढाई सौ घरों में सर्च अभियान चलाया गया। इस मामले में अभी जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।