हरसिद्धि व तुरकौलिया में शराब के बड़े माफिया हैं। वहीं से शराब की खेप की सप्लाई होती है। चम्पारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने बताया कि शराब के बड़े माफिया को चिन्हित कर लिया गया है। उनके सम्पर्क में रहने वाले छोटे सप्लायर भी पुलिस के रडार पर हैं। आधा दर्जन से अधिक टीम तस्करों की खोज में छापेमारी कर रही है। वहीं, डीआईजी, डीएम व एसपी ने रविवार को सुगौली में हुई घटना का जायजा लिया व मरीजों का हाल जाना। अच्छे इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिया। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। फिर तीनों अधिकारी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गांवों का जायजा लिया। धवही गांव में ग्रामीणों से जानकारी ली। लोगों से शराब बेचनेवालों की सूचना देने को कहा। डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि इसमें जो भी दोषी हैं,उस पर कार्रवाई होगी ।