रक्सौल शहर से सटे जोकियारी के पास रविवार सुबह दस बजे के आसपास एक अज्ञात तीस वर्षीय युवक की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी। इसकी पुष्टि स्थानीय प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने की। उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंची व अस्त-व्यस्त स्थिति में रेल लाइन से शव को बरामद किया। शव के पास से कोई पहचान की वस्तु प्राप्त नहीं हुआ है जिससे उसकी पहचान की जा सके। इस सिलसिले में एक यूडी केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। यह अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि यह हादसा कैसे किस ट्रेन से हुई है या मृतक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या किया। बाहरहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शव को पहचान के लिए रेल शीत शव गृह में रखा जाएगा।