केसरिया पुलिस ने एक ई-कॉमर्स कंपनी के कार्यालय से हुई लूट कांड का उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने लूट कांड में शामिल चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल ,चार कारतूस एक बाइक व लूटे गए रुपयों में से पांच हजार रुपए भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव का रहने वाला नंदन कुमार,माधोपुर हजारी गांव का रहने वाला रौशन कुमार,मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के छपरा धरमपुर गांव का रहने वाला आयुष उर्फ एकलव्य व उसी गांव का रहने वाला शुभम कुमार शामिल हैं।पुलिस ने पहले दो अपराधियों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सुंदरापुर झगरुआ टोला स्थित चंडी माई स्थान से की।उसके बाद उन्हीं गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हुई।
