चकिया में बीते बुधवार को आईसीआईसीआई बैंक में हुई 48 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह चकिया थाना क्षेत्र के रानीगंज मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर सात से कन्हैया सोनी उर्फ आशीष 23 वर्षीय को गिरफ्तार किया है।पुलिस की जांच में कन्हैया सोनी के लूटकांड में संलिप्त होने की बात सामने आई थी।जिसके बाद शनिवार अहले सुबह लगभग तीन बजे पुलिस ने उसके वार्ड नंबर सात स्थित किराए के मकान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।हालांकि चारों तरफ पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश भी की परन्तु मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे वहीं दबोच लिया।कन्हैया की गिरफ्तारी इस लूटकांड में शुक्रवार को हिरासत में लिए गए दो संदिग्धों की निशानदेही पर हुई। पुलिस ने कन्हैया सोनी उर्फ आशीष के घर में ताला मार दिया है वहीं घर मे मौजूद उसकी मां और बहन को भी अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई।