जिले में संदिग्ध स्थिति में 21 मौतों के बाद पांच थाना क्षेत्रों में शुक्रवार रात से ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पटना से एफएसएल व मद्यनिषेध विभाग की टीम पहुंच गई है। अवैध शराब बनाने व बेचने वालों की तलाश शुरू की जा रही है। एक दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि तुरकौलिया, हरसिद्धि, पहाड़पुर, सुगौली से शराब की पाउच बरामद की गयी है। तुरकौलिया के चन्द्रकिशोर समेत एक दर्जन शराब सप्लायर को चिन्हित कर केस दर्ज किया गया है। पटना से एफएसएल की टीम बुलायी गयी है। बरामद शराब के नूमने संग्रह किए जा रहे हैं। पांच थाना क्षेत्रों में मेडिकल टीम व छापेमारी टीम को कई भागों में बांटकर भेजी गयी है। बिना पोस्टमार्टम कई शवों का हुआ अंतिम संस्कार संदिग्ध स्थिति में मरने वाले 20 लोगों में अब तक तीन शवों का ही पोस्टमार्टम किया गया है। कई शवों का बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। 14 अप्रैल को तुरकौलिया लक्ष्मीपुर के अशोक पासवान, रामेश्वर राम व छोटू कुमार की मौत हुई। अशोक पासवान व छोटू कुमार को इलाज के लिये सदर से मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर किया गया था। वहां दोनों की मौत हुई तो मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में अल्कोहल प्वाइजनिंग की पुष्टि हुई है। वहीं रामेश्वर राम का तुरकौलिया के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हुई। उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल मोतिहारी में किया गया।