डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि से जुड़े कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपराकोठी में बांस कौशल विकास केन्द्र खुलेगा। करीब एक करोड़ की परियोजना वाले इस केन्द्र के माध्यम से बांस के उत्पादों को बनाने के साथ किसानों एवं युवा वर्गो को आजीविका के लिए इसके व्यापार को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया जायेगा। कौशल विकास प्रशिक्षण देेकर उत्पाद विकसित कराना एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों में बांस से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर आम लोगों तक पहुंच बनाना इसका उद्देश्य है। इसकी सफलता के लिए शनिवार को प्रसार निदेशालय में विवि के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एमएस कुंडू व कौशल्या फाउंडेशन के प्रतिनिधि के बीच समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। मौके पर उपनिदेशक प्रसार डॉ. अनुपमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।