बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन अरेराज के तत्वाधान में सांस्कृतिक काव्य सन्ध्या कार्यक्रम का सफल आयोजन कियागया। एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता व अधिवक्ता प्रभाकर तिवारी केसफल संचालन मे सम्पन्न हुआ।इस काव्य सन्ध्या मेजिला स्तरीय नामचीन कवि शायर की काव्य प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। एसडीएम संजीव कुमार व मुख्य अतिथि व चकिया एसडीएम शम्भू शरण पाण्डेय,पीजीआरओ लखेन्द्र पासवान,डीसीएलआर सन्नी कुमार सौरभ,बीइओ सुधा कुमारी,रामशोभित, राधेश्याम यति,विनय विहारी वर्मा,प्रभाकर तिवारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर काव्य सन्ध्या का शुभारम्भ किया। काव्य रचना के वाचन परम्परा की शुरुआत से पूर्व प्रोजेक्टर के माध्यम से बाबा साहेब के डॉक्यूमेंट्री संदेश को ऑडियो व वीडियो के माध्यम से दिखा कर उसे आत्मसात करने की अपील की गई।
