रेलवे स्टेशन से जानपुल चौक के बीच बदमाशों ने शुक्रवार को स्कूल संचालक रिजवान आजम पर पिस्तौल भिड़ाकर पांच हजार नगद व सेलफोन छीन लिये। बाइक सवार तीन बदमाशों ने सुबह में पौने आठ आठ लूट की घटना को अंजाम देने के बाद रेलवे स्टेशन की ओर भाग गये। स्कूल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गयी। सीसीटीवी फुटेज में लूट की घटना की पुष्टि हुई है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोज में छापेमारी जारी है। मोहम्मद रिजवान आजम ने नगर थाने में दिये आवेदन में कहा है कि वह बेलबनवा शांतिपूरी स्थित अपने आवास से स्कूटी से अवधेश चौक स्थित जेडपीएच स्कूल जा रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन से जानपुल रोड में पुलिया के समीप बाइक सवार तीन युवकों ने स्कूटी रोकने का इशारा किया। स्कूटी रोकते ही एक युवक ने पिस्तौल सिर पर सटा दिया। दूसरा युवक चाबी लेकर डिक्की खोलने लगा और तीसरा पॉकेट से सेलफोन व नगद पांच हजार रुपये छीन लिये। रुपये व सेलफोन छीनने के बाद तीनों बदमाश बाइक से रेलवे स्टेशन की ओर फरार हो गये।
