सामाजिक न्याय सप्ताह अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन सह बाबा साहब अम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को नगर भवन में किया गया। डा.अम्बेदकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बाबासाहेब डॉ बी आर अम्बेडकर से जुड़े पांचों स्थानों पर राष्ट्रीय स्मारक बनाए गए व उनको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन स्थानों को पंचतीर्थ घोषित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बाबासाहेब की स्मृति में डाक टिकट तथा 10 व 125 रुपये के सिक्के जारी किए हैं। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भीम ऐप का शुभारंभ कर निम्न, मध्यम वर्ग के व्यापारियों, किसानों, गरीबों को एक नयी ताकत प्रदान की है। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की डॉ० अम्बेडकर पर एक झांकी 26 जनवरी, 2016 को राजपथ पर पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित की गई।वहीं उन्हाेंने कहा कि बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर के जन्म दिवस पर पहले कभी राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया गया था। पहली बार प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया तथा वर्ष 2015 से प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के प्रयास से ही वर्ष1990 में बाबासाहेब अम्बेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया तथा संसद के सेंट्रल हॉल में बाबासाहेब का तैल चित्र लगाया गया। भाजपा संगठन व सरकार दोनों ही आज भी बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना व महामंत्री डा.लालबाबूू प्रसाद सहित अनेक उपस्थित थे।