चकिया में बीते बुधवार को हुई भीषण बैंक लूट मामले में पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है।हालांकि पुलिस अभी तक कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।वहीं पुलिस की गिरफ्त में घटना से जुड़े लाइनर समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर घटना के तीसरे दिन जिला पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा लगातार चकिया पहुंच मामले की मॉनिटरिंग करते हुए देखे गये। वहीं शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की तकनीकी सेल की टीम कोलकाता से चकिया स्थित बैंक पहुंच घटना की जांच की।इधर सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बैंक लूट की घटना से करीब तीस मिनट पूर्व ही तीन अन्य अपराधी बैंक मे ग्राहक बनकर प्रवेश कर गये थे जिसके बाद इन्ही तीन बदमाशो की सूचना के बाद पांच अपराधी बैंक में हथियारों के साथ घुसकर घटना को अंजाम दिया। हालांकि मामले में पुलिसिया अनुसंधान को लेकर कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है। मामले की जांच के बाद ही विशेष खुलासा हो पाएगा। लूट से लोगाें में दहशत व्याप्त है।