वर्तमान में अग्निशमन महकमा के पास छोटी, बड़ी और एरियल हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म जैसी आधुनिक गाड़ियां मौजूद हैं। सभी तरह की गाड़ियों की संख्या करीब 700 है। ये गाड़ियां जिला स्तर से लेकर मुख्यालय तक मौजूद हैं। हालांकि जरूरत के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। इससे ज्यादा आवश्यकता ऊंचे भवनों तक पहुंचने के लिए आधुनिक हाइड्रोलिक दमकल वाहनों की है। अब आवश्यकता है अग्निशमन महकमा को आधुनिक बनाने की। खासकर पटना जैसे शहरों के लिए आधुनिक बड़े वाहनों के साथ ही छोटे आधुनिक वाहन की जरूरत अधिक है। क्योंकि यहां ऊंचे भवनों के अलावा संकीर्ण गलियां भी हैं, जिनकी जरूरत के आधार पर अग्निशमन वाहन होने चाहिए। पानी के अलावा गैस या कार्बन डाई-ऑक्साइड आधारित अग्निशमन वाले छोटे वाहनों की भी यहां ज्यादा आवश्यकता है। ये वाहन छोटे या भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर किसी आग पर तेजी से काबू पाने में बेहद सहायक साबित होते हैं। घरों में भी आग लगने पर ये आसानी से पहुंच सकते हैं। ऐसी गाड़ियां यहां जरूरत के आधार पर कम हैं। अभी यहां करीब डेढ़ दर्जन ऐसे वाहन हैं। इनके खरीद के लिए पर्याप्त फंड नहीं होने के कारण इनकी खरीद तेजी से नहीं हो रही है।
