पीपराकोठी एसएसबी 71वीं बटालियन के द्वारा सीमा क्षेत्र विश्वकर्मा चौक पर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीमा क्षेत्र के स्थानीय गांव अठमोहन और कोरेगावां के ग्रामीणों ने उक्त शिविर का लाभ उठाया। शिविर में डॉ. एससी सुखदेव कमांडेंट, पशु चिकत्सक क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर के द्वारा बीमार पशुओं का इलाज कर उन्हें निःशुल्क दवा दिया गया। शिविर में लगभग 208 बीमार पशुपालकों के बीच दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। स्थानीय मुखिया व अन्य ग्रामीणों में ऐसे मेडिकल कैम्प को सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए बहुत ही लाभकारी बताया। चिकित्सा शिविर वाहिनीं कार्यवाहक कमांडेंट दिनेश कुमार ममोत्रा के निर्देशन में किया गया। शिविर में अठमोहन एसएसबी कैम्प प्रभारी निरीक्षक मुकुट दास, सहायक उपनिरीक्षक इजुम इत्ते, बिटु राम, अजय ठाकुर, मुख्य आरक्षी विकास कुमार, स्थानीय मुखिया एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।