तुरकौलिया सीबीआई बैंक के समीप साइंस कैम्पस में कोचिंग में पढ़ा रहे शिक्षक सुबोध यादव पर चाकू से किए गए हमले में पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिसमे पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोपियों में ब्रह्म टोला के सोनू कुमार, मनोज साह, धनंजय साह, ओमप्रकाश कुमार व प्रमोद प्रसाद शामिल है। एफआईआर में शिक्षक पहाड़पुर के सरैया खाप टोला के शिक्षक सुबोध ने कहा है कि उसके कोचिंग में उक्त आरोपित मंगलवार को घुसकर चाकू से हमला कर दिए। जिससे वे जख्मी हो गए। शिक्षक का आरोप है कि उक्त लोग रंगदारी में दो लाख की मांग की थी। नहीं देने पर वे सब घटना को अंजाम दिए है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।
