वीरगंज महानगर पालिका द्वारा नेपाल के नव वर्ष के उपलक्ष्य में 13 से 15 अप्रैल तक लगने वाले त्रिदिवसीय वीरगंज नाइट बाजार का गुरुवार की संध्या शुभारंभ हुआ। वीरगंज मेयर राजेश मान सिंह व डिप्टी मेयर इम्तियाज अली के नेतृत्व में शुभारंभ हुआ। आदर्शनगर चौक से कैलास चौक होते हुए ओल्ड बस पार्क व चिल्ड्रेन पार्क तक जाने वाले रात्रि बाजार में 200 से अधिक स्टॉल हैं। रात भर खुला रहेगा बॉर्डर भारत नेपाल सीमा अमूमन रात को दस बजे से सुबह पांच बजे तक बंद हो जाती है। लोकल वाहनों की इंट्री चार बजे तक ही होती थी। लेकिन, नाइट मार्केट को ले कर वीरगंज महा नगर पालिका ने सीमा के दोनों ओर के प्रशासन की सहमति से बॉर्डर को रात भर खोलने की व्यवस्था की है। आज पहले दिन रात्रि के एक बजे तक मार्केट चालू रखने की योजना बनाई गई है,जिसको ले कर व्यापक सुरक्षा प्रबंध भी किया गया है। आम दिनों पुलिस रात्रि 9 बजे ही दुकानों को बंद करा देती थी।वीरगंज में महानगर संस्कृति अनुरूप रात्रि बाजार को विकसित करने की योजना बनाई गई है। तीन दिन का यह नाइट मार्केट ट्रायल के तौर पर है, सफल होने के बाद निरंतरता दी जाएगी। इसके पीछे वीरगंज की आर्थिक स्थिति मजबूती करना है।
