जिले के 60 प्रतिशत बैंकों में बैंक का अपना सुरक्षा गार्ड नहीं है। कुछ बैंक निजी सुरक्षा एजेन्सी से गार्ड लिये हुये हैं तो कुछ बैंक सुरक्षा के लिये पेमेंट पर पुलिस बल लिये हैं। शेष बैंक पुलिस की गश्ती दल के भरोसे हैं। बताया जाता है कि जिले में विभिन्न बैंक और उनकी शाखा करीब 264 है। मगर सुरक्षा गार्ड मुख्यालय स्थित बैंक मै है। बैंक की शाखा में कम है। बताते हैं कि बैंक में सुरक्षा गार्ड की बहाली नहीं होने के कारण कुछ बैंक वाले निजी सुरक्षा एजेन्सी से पेमेंट पर गार्ड रख लिया है। कुछ थाना को आवेदन देकर होमगार्ड लिया है। क्या है बैंक का नियम हर बैंक में सुरक्षा गार्ड होना चाहिये। सायरन व सीसी कैमरा चालू हालत में होना चाहिए। इसकी हमेशा चेकिंग होते रहना चाहिए। स्थानीय थाना को भी बैंक के समय पेट्रोलिंग करना है। विशेष स्थिति में थाना से पेमेंट पर पुलिस की मांग करना चाहिए।
