मोतिहरी सर्किल के ग्रामीण इलाके में अगले मंगलवार से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू होगा। इसे लेकर बुधवार को सर्किल में एक बैठक हुई। इस अवसर पर मोतिहारी सर्किल में मौजूद 11 लाख 83 हजार मीटर लगाने पर चर्चा हुई।सरकार के निर्देशानुसार समय रहते सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना जरूरी है।। ताकि बिजली से आने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो सके। बिल सुधार शिविर लगा कर उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर की जाएंगी।मौके पर बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल, एसई गौतम गोविंदा ,ईई प्रदीप सुमन,ईई रंजीत कुमारसहित मोतिहारी सर्किल के अभियंता थे।