रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के सभागार में नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक ईओ डॉ मनीष कुमार की उपस्थिति व मुख्य पार्षद धुरपति देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक की कार्यवाही आरंभ होते ही सर्वप्रथम मुख्य पार्षद धुरपति देवी ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 83 करोड़ 45 लाख 32 हजार के बजट का प्रस्ताव सदन में रखा। जिस प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। जिस राशि से सम्राट अशोक भवन, पर्यावरण सुविधाएं, स्मार्ट वार्ड योजना, शहरी गरीबों के लिए मूल सुविधा, शहरी जलापूर्ति योजना, लैंड फिल साईट , मार्केट कांप्लेक्स, टाउन हॉल, पुस्तकालय, ठोस कचरा प्रोसेसिंग, तालाबों का सौंदर्यीकरण, पार्क निर्माण तथा नगर सौंदर्यीकरण आदि मद में व्यय करने का प्रावधान किया गया है। वहीं आय प्राप्ति के प्रमुख श्रोत संपत्ति कर, होल्डिंग टैक्स, विज्ञापन कर, टावर टैक्स, अन्य श्रोत से आय, नागरिक सुविधा से किराया, पंजीकरण शुल्क, दंड व जुर्माना, उपभोक्ता प्रभार, सेवा प्रशासनिक प्रभार, फॉर्म और प्रकाशन की बिक्री, उपकरण भाड़ा, संपति के प्रमाणपत्र शुल्क, व्यवसाय अनुज्ञप्ति, विद्युत उपभोग, स्टांप ड्यूटी आदि है।