मोतिहारी मुफस्सिल थाना के फुर्सतपुर में दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने पर विवाहिता की हत्या के प्रयास में जख्मी विवाहिता काजल कुमारी ने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज आठ अप्रैल से चल रहा था। छतौनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।आठ अप्रैल को विवाहिता के पिता लाल बाबू सहनी के बयान पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज की गयी थी। मुफस्सिल एसएचओ अवनीश कुमार का कहना है कि एक आरोपित को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है। मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज के लालबाबू सहनी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा था कि पुत्री काजल कुमारी की शादी मुफस्सिल फुर्सतपुर के रंजन कुमार से 04 मई 2022 को की थी। शादी के कुछ दिनों बाद दहेज में रुपये की मांग की जाने लगी।
