बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि चकिया के केसरिया रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी देवीलाल स्वर्णकार के प्रतिष्ठान पर धावा बोलकर करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपये के आभूषण व नकदी के लूट मामले में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया है। दोनों मुजफ्फरपुर के हैं। बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल, कारतूस व लूट के आभूषण मिले हैं। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की है। व्यवसायी से लूटे गये आभूषण बरामद किये गये हैं। सोना लूटकांड में अब तक सत्रह बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्व में भी लूट के आभूषण बरामद किये गये थे। गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव के मुकेश राय व अहियापुर गांव के रवि कुमार शामिल है।बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, एक किलो उनचालीस ग्राम चरस, 131 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 02 किलो 883 ग्राम चांदी का आभूषण, तीन सेलफोन व लूट में उपयोग की गयी बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार मुकेश राय पर विभिन्न थानों में सत्रह मामले दर्ज हैं। जिनमें साहेबगंज थाने मे लूट, आर्म्स एक्ट, अपहरण व हत्या के दस मामला दर्ज है। चकिया थाने में लूट व आर्म्स एक्ट के तीन तथा गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में लूट के दौरान हत्या व लूट का मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में शामिल चकिया इंस्पेक्टर धनंजय कुमार को पुरस्कृत किया जायेगा।