बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मधुबन थाना क्षेत्र के भेलवा ग्राम में चार दिनों से गायब महिला का शव मंगलवार को मधुबन पुलिस ने गढ़ के सरेह के नाले से बरामद कर लिया है। शव को गड्ढ़े में कपड़ा में लपेटकर मिट्टी से ढंक दिया गया था। डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व पहुंची ने शव को निकलवाया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि शव भेलवा ग्राम के अजय सहनी की पत्नी कविता देवी की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। इस मामले में मधुबन थाने में दर्ज एफआईआर में अजय सहनी, बालदेव सहनी व सिंधु देवी को आरोपित किया गया है। 8 मार्च को मधुबन थाना के भेलवा ग्राम में दहेज के लिए ससुराल वालों ने अजय सहनी की पत्नी कविता देवी की हत्या कर दी। पुलिस अजय सहनी के घर पर पहुंची। किंतु ससुराल वाले फरार हो गए थे।
