बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसतपुर के समीप फाइनेंसकर्मी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 32 हजार रुपये व टैब लूट लिये। सीवान जिले के वसंतपुर गांव के फाइनेंसकर्मी अरबिन्द कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह पतौरा गांव से बसतपुर जा रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने बसतपुर गांव के समीप उसे घेर लिया। भय दिखाकर रुपये लूट लिये। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम छापेमारी में जुट गयी है।