बिहरा राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोर्ट परिसर के पार्किंग स्थल से पश्चिम की ओर जुबेनाइल कोर्ट जाने वाले रास्ते से दक्षिण अधिवक्ताओं के बैठने के लिये भवन का निर्माण होगा। अधिवक्ता भवन के साथ टॉयलेट कम्पलेक्स व डिजिटल कम्प्यूटर रुम भी बनेगा। इसके लिये 70 लाख रुपये एकाउंट में आ चुके हैं। 80 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह व महासचिव डॉ नरेन्द्र देव ने संयुक्त रुप से बताया कि भवन निर्माण कार्य पन्द्रह अप्रैल से शुरु कर दिया जायेगा। बतीस डिसमल जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से जमीन मुहैया करायी गयी है। 19.5 डिसमल में अधिवक्ता भवन, 12 डिसमल में टायलेट कम्पलेक्स व 0.5 डिसमल में डिजिटल कम्प्यूटर रुम बनेगा। उन्होंने बताया कि अधिवक्तओं के वाहन खड़ी करने के लिये अभी एक पार्किंग स्थल का निर्माण कराया गया है। पार्किंग स्थल के एक तरफ नाला निर्माण भी किया गया। दूसरी ओर स्थायी फुलदार पौधे लगाये गये हैं। जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने अभियान चलाकर पर्किंग स्थल की खुबसुरती के लिये पौधे लगाये। सभी कोर्ट में एयर कंडिशन लगेगा। गर्मी के दिन में कोर्ट में आने वाले लोगों के पेयजल के लिये आरओ समेत फ्रीजर की व्यवस्था की जायेगी। आने वाले भविष्य में कोर्ट व जिला विधिज्ञ संघ हाइटेक होगा।