बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हमीदपुर स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस से दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दो लाख रुपए की लूट ली। दोनों अपराधी घटना को अंजाम देकर पैदल ही भाग निकले। ग्रामीणों द्वारा अपराधियों का पीछा करने पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की। बाद में अपराधियों ने दुर्गेश कुमार नामक इलक्ट्रोनिक मिस्त्रत्त्ी की बाइक लूट कर भाग निकले। इंस्पेक्टर गौरी कुमारी,थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह, पुलिस सब इंस्पेक्टर रामशरण साह सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।पुलिस सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस इंस्पेक्टर गौरी कुमारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। फ्लिपकार्ट ऑफिस के मैनेजर लखिंदर कुमार ने बताया कि अपराधी दो की संख्या मेंआए थे। दोनों के हाथ में पिस्टल था। मैनेजर ने बताया कि उनलोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया।लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
