बिहार राज्य से राजेश कुमार बता रहे है कि प्रखंड में अवैध आरा मशीनों के संचालन के खिलाफ डीएफओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर मंगलवार को सघन छापेमारी की गई । जिसमें तीन मशीनों को जब्त किया गया और अन्य पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। जानकारी देते हुए डीएफओ श्वेता ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि संग्रामपुर में अवैध आरा मशीनों का संचालन हो रहा है जिसको लेकर टीम गठित कर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में बरियरिया के बिजली शर्मा के आरा मशीन को जब्त कर चीरने के लिए रखी गई लकड़ियों को भी जब्त किया गया। उसके बाद वहीं से कुछ दूरी पर मोहन शर्मा का मशीन तो नहीं मिला केवल इंजन और चिराई का ब्लेड व अन्य सामग्री जब्त किया गया। बरियरिया में कार्रवाई करने के बाद डीएफओ की टीम दरियापुर पहुंची जहां गांव में संचालित एक आरा मशीन को जब्त कर वहां भी लकड़ियों को बरामद किया। बताया गया कि जिन लोगों के पास अवैध आरा मशीनों के संचालन के सामग्रियों को जब्त किया गया है उन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर वन और पर्यावरण एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के बाद प्रखंड के आरा मशीन संचालक अपने-अपने मशीनों को खोलकर हटा चुके थे। छापेमारी दल मात्र तीन जगहों पर ही कार्रवाई कर सका। इसी तरह सिकंदरपुर,भटवालिया, इंद्रगाछी सहित ऐसे कई गांव हैं जहां छापेमारी दल नहीं पहुंच सका। डीएफओ का कहना है कि उनके टीम के द्वारा इस क्षेत्र में छापेमारी लगातार जारी रहेगी। सभी आरा मशीनों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी सूची तैयार की गई है। एक एक कर सभी पर कार्रवाई होगी। कोई भी व्यक्ति जो अवैध आरा मशीन का संचालन करते पाया जाएगा या उसकी सूचना मिलेगी उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी दल में जिले से भारी मात्रा में पुलिस बल और वन विभाग के कर्मी मौजूद थे।
