चकिया अनुमंडल के केसरिया नगर पंचायत में होनेवाले चुनाव को लेकर प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप पर दावा आपत्ति का आवेदन लेने का कार्य शुरू हो गया है। दावा आपत्ति के आवेदन लेने को लेकर वार्डवार अलग अलग पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। एसडीओ एसएस पांडेय ने बताया कि 18 अप्रैल तक दावा आपत्ति सम्बन्धी प्रपत्र में आवेदन का समय निर्धारित किया गया है। 6 से 24 अप्रैल तक दावा आपत्ति का निष्पादन किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी एसएस पांडेय ने बताया कि चुनाव से संबंधित अधिकारियों को कार्यों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। रिवाइजिंग अथॉरिटी के रूप केसरिया बीडीओ अमित कुमार के अधिन वार्ड सं 1से 4 तथा सीओ प्रवीण कुमार के जिम्मे वार्ड नं 5 से 8 एवं कल्याणपुर बीडीओ अरविंद कुमार के अधिन वार्ड संख्या 9 से 11तक का कार्य व्यवस्था सौंपा गया है।केसरिया व कल्याणपुर बीडीओ व केसरिया सीओ को मतदाता सूची तैयारी को लेकर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।