मधुबन से गुजरने वाली एनएच 104 पर कृष्णा नगर गांव के पास एक पिकअप के अनियंत्रित होकर कदम के पेड़ से टकरा जाने के कारण चालक की मौत हो गयी।मृत चालक शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां गांव के अजादी राय का पुत्र मुकेश राय(35) था। ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप मधुबन से शिवहर की ओर जा रही थी। इसी क्रम में पिकअप सड़क के किनारे लगे कदम के पेड़ से टकरा गयी। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ.तारिक इब्राहिम ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
