शहर में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एनएच 28 से सटे कुड़वा पुल चौक के पास एकत्रित हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, दो चाकू व दो मोबाइल बरामद की गयी है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधकर्मियों के जमावड़े की सूचना पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान छतौनी थाना के भवानीपुर जिरात मोहल्ला निवासी गोलू कुमार, लालू मियां उर्फ लालू बैठा तथा पीपराकोठी थाना के मझरिया निवासी नीरज कुमार कट्टा, कारतूस व चाकू के साथ पकड़े गए। गोलू पर पहले से छतौनी थाना में पांच मामले दर्ज है। छापेमारी में सदर डीएसपी के साथ प्रशिक्षु डीएसपी अजित कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष विजय चौधरी, एएसआई संतोष कुमार सिंह तथा सशस्त्रत्त् बल के जवान शामिल थे।
