मुफस्सिल थाना के रुलही रोड में बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक सवार दो लोगों को लूटपाट के दौरान चाकू मार घायल कर दिया। अपराधकर्मियों की चाकूबाजी में घायल दोनों लोग पिता-पुत्र बताए जाते है, जो एक श्राद्धकर्म में भाग लेकर नगर थाना के गायत्री नगर मोहल्ला स्थित अपने आवास लौट रहे थे। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में प्रमोद साह ने मुफस्सिल थाना पुलिस को बताया है कि शनिवार रात साढ़े नव बजे के करीब वे अपने पुत्र पंकज कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते मे रुलही गांव से पहले सुनसान जगह पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने कट्टा का भय दिखाकर उनकी बाइक रोकवा लिया तथा पॉकेट से रुपया व मोबाइल निकालने लगे। विरोध करने पर दोनों पिता-पुत्र को चाकू मारकर जख्मी कर दिया तथा दो हजार नकदी व दो मोबाइल फोन लूट ली। जख्मी हालत में ही दोनों सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।