हरसिद्धि के स्पंदा स्फूर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड में 6 अप्रैल को हुई 38 हजार रुपये की लूटकांड का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर दिया है। लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने कट्टा, कारतूस, लूट में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल व लूट की साढ़े चार हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधकर्मियों पर हरसिद्धि थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हरसिद्धि थाना के कोबेया पुल के पास अपराधकर्मियों के जमावड़े की सूचना पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। गठित टीम ने घेराबंदी कर पुल के पास से चार अपराधकर्मियों को एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, दो बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से फाइनेंस ऑफिस से लूटी गई राशि मे से 4500 रूपये बरामद किए गए है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में हरसिद्धि थाना के कोबेया कान्ही टोला के सुभाष सहनी, घोघराहा निवासी अजय सहनी, धन खरैया निवासी नारद सहनी व कोबेया निवासी रंजन कुमार है। बदमाशों ने लूटकांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। हरसिद्धि थाना कांड संख्या 195/ 23 बाइक लूटकांड में भी संलिप्तता स्वीकारी है। लूट की बाइक को इनलोगों ने नेपाल लेजाकर बेंच दिया है।