पीपरा के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय, चिंतामनपुर के छात्र-छात्राओं को अब पढ़ने के लिए अच्छे वर्ग कक्ष एवं बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने करीब 91 लाख की लागत से बनने वाले प्लस टू विद्यालय के भवन का निर्माण शुरू किया है। उक्त बातें पीपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने शनिवार को कही। वे उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय, चिंतामनपुर के भवन निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे थे। बीएसईआईडीसी के जेई सरोज कुमार ने बताया कि इस प्लस टू विद्यालय भवन में ग्राउंड फ्लोर सहित तीन मंजिल होगी। जिसमें छह वर्ग कक्ष, सात शौचालय एवं एक गर्ल्स कॉमन रूम बनेगा। ग्राउंड फ्लोर व पहली मंजिल पर दो- दो वर्ग कक्ष एवं तीन- तीन शौचालय का निर्माण होगा। जबकि दूसरी मंजिल पर दो वर्ग कक्ष, एक छात्राओं के लिए कॉमन रूम एवं एक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इस भवन की प्राक्कलित राशि 91 लाख सात हजार 325 रुपए है।
