जिले में यू-डायस प्लस में आंकड़ा प्रविष्टि को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रखंडवार तिथि का निर्धारण किया गया है। इस संदर्भ में  प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य व संचालकों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया है। पत्र के माध्यम से बताया है कि यू-डाईस प्लस 2022-23 में छात्रवार ऑकड़ा प्रविष्टि हेतु आहूत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला स्तरीय कार्यालय के सभागार बिहार शिक्षा परियोजना, पूर्वी चम्पारण में पूर्वाह्न 10.30 बजे से किया गया है। विकसित पोर्टल पर ऑन लाईन प्रविष्टि से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी संबंधित विद्यालय के कम्प्यूटर दक्ष शिक्षक या स्टाफ को ससमय उक्त कार्याशाला में भाग लेना है। जिसके लिए कार्यशाला का आयोजन अलग-अलग तिथियों पर निर्धारित किया गया है।