बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अरेराज पटना स्टेट हाइवे पर गोविन्दगंज थाना क्षेत्र सुजायेतपुर पुल के पास रविवार को बाइक व ई रिक्शा में आमने सामने भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में ई रिक्शा पर सवार दो महिलाएं व बाइक पर सवार एक युवक घायल हो गया। परिजन घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये। जहां से डॉ इरशाद ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। घायल लीलावती देवी, सुगांती देवी व मुकेश मिश्र गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा व बाइक को अपने अभिरक्षा में ले ली। बताया जा रहा है कि ई रिक्शा अरेराज की तरफ से जा रही थी।