जिले के अस्पतालों में लैब टेक्नीशियनों की भारी कमी है। जिससे जांच कार्य प्रभावित हो रहा है। अस्पतालों में स्वीकृत पद के विरुद्ध आधे से भी कम लैब टेक्नीशियन हैं। इनमें कई का दूसरी जगह स्थानांतरण हो गया। लेकिन उनकी जगह दूसरे को नहीं भेजा गया। जिससे पद रिक्त पड़ा है। ऐसे में कोविड, टीबी सहित अन्य जांच प्रभावित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला में कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं। ऐसे में जांच में तेजी लाने की आवश्यकता है। लेकिन लैब टेक्नीशियन की कमी से परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है।  अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की आधी जगह खाली है। जिसके चलते जांच करने व कराने में परेशानी होती है। इधर फिर से कोरोना का भय लोगों को सताने लगा है। अगर कोरोना के मरीज बढ़ते है। तब लैब टेक्नीशियन की कमी के चलते जांच करने में परेशानी भी हो सकती है। अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का चार पद सृजित है। ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में आठ की जगह पर है मात्र दो लैब टेक्नीशियन ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में लैब टेैक्नीशियन की कमी के कारण जांच प्रभावित हो रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल होने के बावजुद महज यहां 2 लैब टैक्नीशियन है, जबकि यहां स्वीकृत पद 8 है। महज 2 टेक्नीशियन के भरोसे सैकड़ों मरीजों की जांच होती है। इससे टेक्नीशियन पर काफी बोझ पड़ता है। टीबी जांच के लिए यहां कोई टेक्नीशियन नहीं है। करीब एक साल पूर्व टीबी जांच टेक्नीशियन का तबादला हो गया, जिसके बाद से आजतक कोई नहीं आ पाया है। यहां 2 टेक्नीशियन में 1 जेनरल है, जिनके जिम्मे सभी प्रकार की जांच है। 1 आईसीटीएस टेक्नीशियन है, जो एचआईवी की जांच के लिए है। अस्पताल में हेमोग्लोबिन, कालाजार, टायफाईड, ब्लड सुगर, एचआईवी, कोविड, प्रिगनेंसी, एसजीपीटी, यूरिक एसिड, क्रियेटनिंग आदि की जांच की सुविधा है। पिछले करीब बीस दिनों से टीबी जांच मशीन का चिप्स एवं बायो केमेस्ट्री का केमिकल समाप्त हो चुका है, जिससे कई प्रकार की जांच प्रभावित हो रही है। यहां एक्सरे टेक्नीशियन का भी 3 पद स्वीकृत है, लेकिन महज 1 टेक्नीशियन है। एक्सरे मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को एक्सरे के लिए मोतिहारी रेफर किया जाता है या फिर प्राइवेट से एक्सरे कराना पड़ता है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कर्नल एन के साह ने बताया कि लैब टेक्नीशियन के लिए जिला को पत्र भेजा गया है। वहीं चिप्स व केमिकल जिला में ही उपलब्ध नहीं है। जैसे ही जिला में आ जाएगा वह यहां आ जाएगा और वह जांच शुरू हो जाएगी।