जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मोतिहारी शहर के एक ओर व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। विगत पांच दिन से लगातार एक एक कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहा है। जबकि एक का दुबारा जांच के लिये कन्फर्म किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पास का है।दूसरा व्यक्ति जिसका कन्फर्म किया जा रहा है वह जमला रोड का है।दोनो को होम क्वारंटाइन किया गया है। इन सभी के परिजन को भी होम क्वारंटाइन किया गया है।बताते हैं किआज जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिमला है उसका भी ट्रेवल हिस्ट्री मोतिहारी बेतिया का है। दूसरे राज्य से आने का नहीं है। विभागीय सूत्रों केअनुसार कल जो कोरोना पॉजिटिव मरीज चांदमारी का निकला था उसके परिजन की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। जिला में कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन नहीं चार दिन में चार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी जिला में कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन नहीं है। जबकि नए डोज से लेकर बुस्टर डोज लेने वाले हर रोज सदर अस्पताल टीका केंद्र से लौट रहे हैं। पहले से भी करीब 28 लाख लोगों को बुस्टर डोज नहीं पड़ा है। ऐसे में कोरोना के बढ़ रहे मामले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। इसे देखते हुए मास्क लगाना व दूरी मेंटेन करना जरूरी है। क्योंकि अब बिना केस हिस्ट्री का भी कोरोना पॉजिटिव केस मिलना शुरू हो गया है। बताते हैं कि भीड़ भाड़ में किसको कोरोना है यह कहा नहीं जा सकता। क्योंकि कोरोना का लक्षण संक्रमण के तीन दिन बाद ही दिखाई देता है। लेकिन न तो किसी के चेहरा पर मास्क है और न सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है। इसको लेकर जांच व सख्ती आवश्यक है। कोरोना को लेकर जांच बढ़ा दिया गया है। करीब तीन हजार लोगों का हर रोज जांच हो रहा है। एंटीजेन किट से कोरोना पॉजिटिव मिलने पर दुबारा आरटीपीसीआर से जांच कर कंफर्म किया जा रहा है। हालांकि सिविल सर्जन ने प्रतिदिन 6 हजार जांच करने का निर्देश दिया है। इधर जांच टीम ने बताया कि जबरन तो जांच किया नहीं जा सकता।