मेक इन इंडिया के तहत देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा ले कर ब्रावो फार्मा प्रथम चरण में तीन सौ लोगों को रोजगार देगी। उक्त बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को सरोतर पहल स्थित ब्रावो फार्मा कंपनी के मुख्य भवन के शिलान्यास के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह कम्पनी प्रति दिन 15 सौ कैप्सूल के टेबलेट का निर्माण करेगी। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं है क्योंकि यहां की सरकार ठीक नहीं है। फिर भी ब्रावो फार्मा कम्पनी के मार्ग में जो बाधायें आएगी उससे निपटने के लिए वे साथ खड़े रहेंगे। वहीं उन्होंने मेक इन इंडिया के तहत रोजगार सृजन के लिए कम्पनी के सीएमडी राकेश पाण्डेय को धन्यवाद दिया। कंपनी के सीएमडी श्री पाण्डेय ने कहा कि 2024 तक कम्पनी को यहां धरातल पर उतार लेना है। अगले साल बसंत पंचमी तक कम्पनी में काम चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सबसे बड़ा कंज्यूमर स्टेट है। आगे भी कंपनी के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मौके पर महा मण्डलेश्वर सह पीठाधीश्वर अरेराज महंत रविशंकर गिरी, सारण के एमएलसी सच्चिदानन्द राय, विधान पार्षद जीवन कुमार, मनोज जायसवाल, नरेश दीक्षित आदि थे।
