उतराखंड के एक व्यवसायी का ऑनलाइन साढ़े सताइस लाख रुपये फ्रॉड मामले में बलुआ चौक से एक युवक को डिटेन किया गया है। उतराखंड व नगर पुलिस के सहयोग से युवक को दबोचा गया। डिटेन किये गये युवक का नाम संतोष कुमार है। पूछताछ में उसने पुलिस को दो साथियों का नाम बताया है जो फ्रॉड में शामिल है। इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि डिटेन किये गये युवक के निशानदेही पर साथियों की तलाश जारी है। उतराखंड के पितौड़गढ़ जिला से दो सब इंस्पेक्टर समेत पांच सदस्यीय टीम पहुंची है। उतराखंड के सब इंस्पेक्टर हरीशपूरी का कहना है कि पितौड़गढ़ के व्यवसायी राजेन्द्र सिंह से सेलफोन पर बात कर कौन बनेगा करोड़पति का झांसा देकर वर्ष 2022 के अक्तूबर से दिसम्बर के बीच साढ़े सताइस लाख रुपये की ठगी कर ली। व्यवसायी को जब पता चला कि वह ठगी का शिकार हो रहा है तो उसने शिकायत की। शिकायत के बाद जांच में जिस खाता पर रुपये मंगाया गया उसके आधार पर युवक की पहचान कर डिटेन किया गया। मजुराहां के दो युवकों की भी संलिप्तता सामने आ रही है।दोनों रुपये फ्रॉड में शामिल है। उतराखंड से आये एसआई हरीशपूरी, सुरेश संबोज, जसैब सिंह आदि है।