मोतिहारी पुलिस सभा भवन में हुई क्राइम मीटिंग में लॉ एण्ड ऑर्डर बनाये रखने पर फोकस किया गया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सख्त हिदायद दी कि खासकर पर्व त्योहार के मौके पर कहीं भी विधि व्यवस्था को विगड़ने नहीं दें। विगड़ने की स्थिति में जिम्मेवार पुलिस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि पहले से ही रणनीति बना लें कि त्योहारों के मौके पर कौन सा संवदेनशील स्थल है। वहां विशेष तौर पर निगरानी रखें। हत्या, लूट, दहेज हत्या, डकैती आदि गंभीर कांडों में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। फरारी की स्थिति में कुर्की की दिशा में प्रेयर का निर्देश दिया। मार्च महीने में करीब सत्रह हजार लीटर बरामदगी के साथ 518 शराब तस्करों की गिरफ्तारी की गयी। इस गिरफ्तारी में केसरिया, ढाका, पीपरा, मेहसी, पकड़ीदयाल व नगर पुलिस ने सक्रियता निभायी है। एसपी ने पुलिस केन्द्र में थाना, ओपी के अलावा अंचल पुलिस निरीक्षकों के वाहनों का निरीक्षण किया। वाहनों की स्थिति का अवलोकन के बाद कुछ वाहनों को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया।
