वाणिज्य कर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 179.71 करोड़ कर की वसूली की गयी है। जबकि वर्ष 2021-22 में 165 करोड़ रुपये कर की प्राप्ति की गयी थी। इसकी तुलना में विगत वर्ष 14.71 करोड़ रुपये अधिक कर की वसूली की गयी है। जबकि मार्च में एसजीएसटी कैश वसूली का लक्ष्य 4.38 करोड़ निर्धारित था। इसके विरूद्ध 7.41 करोड़ रुपये वसूली की गयी है जो लक्ष्य का 169 प्रतिशत है। पेशाकर में 3.87 करोड़ रुपये की हुई वसूली वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत पेशाकर में 3.87 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है। मार्च माह में पुराने एक्ट वैट के तहत 15.56 लाख रुपये बकाया कर की वसूली की गयी है। मार्च माह में ईंट भट्ठा संचालकों से करीब 35 लाख रुपये कर की वसूली की गयी है। विगत माह मनरेगा में सप्लायरों से 26 लाख रुपये की वसूली की गयी है। मार्च में ही जीएसटी अंतर्गत बकायेदारों से 1.27 करोड़ रुपये कर की वसूली की गयी है। मार्च माह में छापेमारी कर वसूले 15.92 लाख मार्च माह में वाणिज्य कर विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में अग्रिम कर के रूप में 15.92 लाख की वसूली की गयी है। बैंक खाता जब्ती से मार्च माह में वाणिज्य कर विभाग ने 19 लाख रुपये कर की वसूली की है।