भारतीय नम्बर प्लेट लगे एक ट्रक पर लोड 180किलो गांजा के साथ एक भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने पकड़ा है। चितवन के एसपी रामेश्वर कार्की ने बताया कि राप्ती नगरपालिका वार्ड1 लोथर राजमार्ग में वीरगंज की ओर जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने शक के आधार पर नियंत्रण में लिया। भारतीय नम्बर प्लेट के ट्रक की जांच की गई,जिसमें केबिन में छुपा कर रखे गए 180किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान पूर्वी चम्पारण के रक्सौल निवासी 30 वर्षीय कुन्दन पटेल के रूप में हुई है।कुल 116पैकेट में गांजा रखा था।जिसे भारत ले जाने की योजना थी।मामले में आगे की कार्रवाई व जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
