गांधी संग्रहालय में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ महेश शर्मा ने शनिवार को गांधीजी जी के स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संग्रहालय के सभा भवन में गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि चंपारण के लिए ही नही देश के लिए अप्रैल का महीना महत्वपूर्ण है। मोतिहारी में सत्याग्रह की स्मृति में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गई । जो आने वाले दिनों में अपनी पहचान शिक्षा के लिए देश दुनिया में जाना जाएगा । कुछ परेशानियां विश्वविद्यालय में है जिसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा। कुलाधिपति डॉ शर्मा ने कहा कि बेहतर संचालन के लिए ऊर्जावान कुलपति का पदस्थापित हुए हैं विश्वविद्यालय के अंदर एवं बाहर की व्यवस्थाओं को दूर किया जाएगा जिसमे सरकार एवं समाज का सहयोग जरूरी है ।आगत अथितियों का स्वागत संग्रहालय के सचिव पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह एवं सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष राय सुंदर देव शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रोफेसर के पाल एवं डॉ जे के अधीर को भी पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया ।इस अवसर विशेष पर पूर्व प्राचार्य शशिकला ,अमिता निधि,बबिता श्रीवास्तव, विनय कुमार, अनवर आलम ,राजगुरु ने भी अपने विचार रखे। केंद्रीय विवि के कुलाधिपति डॉ महेश शर्मा से महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को मूल स्वरूप प्रदान करने के लिए करने की मांग की।
