बालू व गिट्टी के अवैध भंडारण व परिवहन को लेकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के मधुबन रोड़ स्थित बालू मंडी, रेलवे रैक प्वाइंट सहित कई जगहों पर हुई छापेमारी में शनिवार को एफआईआर दर्ज की गयी। गुरुवार को छापेमारी में लगभग डेढ़ दर्जन वाहनों को जब्त किया गया था।जब्त वाहन चालकों व उसके मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।विभाग ने अवैध भंडारण को लेकर 7 तथा अवैध परिवहन के मामले में 15 कुल 22 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।चकिया स्थित रेलवे रैक प्वाइंट के पास फैले बड़े भूभाग पर भी इस तरह का अवैध भंडारण धड़ल्ले से किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान वहां मौजूद धंधेबाजों को निर्धारित समय के अंदर अपना अनुमति पत्र दिखाने का निर्देश दिया है।खनन विभाग की गाइड लाइन के अनुसार बालू,गिट्टी आदि का व्यवसाय करने के लिए विहित प्रपत्र में भंडारण अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य है।इसके लिए अनुज्ञप्ति धारक को आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी, निबंधन,खनन संबंधित बकाया नहीं रहने का शपथ पत्र, जमीन के कागजात आदि प्रपत्र में प्राप्त करना होगा।प्रभारी खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने बताया कि विभाग अवैध भंडारण व विक्रय को लेकर गंभीर है।अवैध भंडारण व विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
