सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में समारोह आयोजित कर बच्चों के बीच पुस्तक का वितरण किया जाएगा। विभाग ने डीईओ व डीपीओ को पत्र के माध्यम से नामांकित विद्यार्थियों हेतु पाठ्यपुस्तक की प्राप्ति व निशुल्क वितरण हेतु कई दिशा-निर्देश जारी किया है। शैक्षिक सत्र 2023-24 के तहत समग्र शिक्षा अन्तर्गत सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अनुदानित मदरसा सहित, प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों हेतु पाठ्यपुस्तक की प्राप्ति व निशुल्क वितरण किया जाना है। निर्देश दिया गया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 1-8 तक की अधियाचित पाठ्य पुस्तकों का तत्काल 70 फीसद पुस्तकें ही बीएसटीबीपीसी द्वारा प्रखण्ड संसाधन केन्द्र पर कक्षावार, विषयवार, टाईटलवार अलग-अलग आपूर्ति की जानी है। प्राप्त पुस्तकों को भंडारण स्थल से विद्यालयों तक उपलब्ध कराने एवं उनके वितरण हेतु प्रखण्ड स्तर पर एक कार्ययोजना बनाकर किसी नामित शिक्षक की निगरानी में पुस्तकों को कक्षावार, विषयवार, टाईटलवार अलग-अलग छांटकर विद्यालयों को प्राप्त कराया जाएगा। जैसे-जैसे प्रखण्ड स्तर पर पुस्तकों की प्राप्ति होती जाय, वैसे-वैसे विद्यालयों को डिमांड के अनुसार पुस्तकों का 70 फीसद आवंटन या वितरण सुनिश्चित कराया जाना है। प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के एचएम से विचार विमर्श के उपरांत रूट चार्ट बनाकर एक ही मार्ग में आने वाले विद्यालयों के लिए एक वाहन मसलन ट्रैक्टर, ठेला, जीप, ऑटो रिक्शा आदि का प्रबंध किया जाना है ताकि ढुलाई पर आने वाले व्यय को कम किया जा सके। तथा सभी विद्यालयों में समानुपातिक रूप से पुस्तकें पहुंचाई जा सके । निर्देश दिया गया है कि पुस्तकों के रख-रखाव, विद्यालयों तक परिवहन के लिए प्रति सेट कक्षा 1-5 के लिए अधिकतम 2.50 तथा कक्षा 6-8 के लिए अधिकतम 4 रुपये तक के व्यय की अनुमति होगी। 11-15 अप्रैल तक सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच पाठ्यपुस्तक के वितरण के लिए पाठ्यपुस्तक वितरण समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। समारोह में जन प्रतिनिधि, जिला प्रशासन, विद्यालय शिक्षा समिति एवं गणमान्य व्यक्ति को भी आमंत्रित किया जाएगा। ं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध हो जाय।