मोतिहारी महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. महेश शर्मा ने विश्वविद्यालय का दौरा किया। जिला स्कूल स्थित चाणक्य परिसर में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव व परिसर निदेशक प्रो. आंतत्राण पाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में कुलाधिपति व कुलपति का विवि के वरिष्ठ अधिकारियों से औपचारिक संवाद भी हुआ। चांसलर ने महात्मा की कर्मभूमि के रूप में चंपारण के महत्व पर प्रकाश डाला । सत्य, अहिंसा, करुणा व दया के गांधीवादी मूल्यों को शामिल करने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने कहा कि ये सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और आज दुनिया के सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे। डॉ. महेश शर्मा ने भी उम्मीद जताई कि नए कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में विवि अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छुएगा व नए गौरव को प्राप्त करेगा। गांधी की कर्मभूमि में स्थापित विवि अपने विजन को प्राप्त करेगा। अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचाना जायेगा। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, डीन आदि मौजूद थे।