बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण के केसरिया के निकट कैथवलिया में बन रहे विराट रामायण मंदिर के निर्माण पर महावीर मंदिर न्यास 80 करोड़ रुपए खर्च करेगा। वहीं सीतामढ़ी के पुनौराधाम मेंह जानकी जन्म स्थान मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि न्यास की ओर से खर्च की जाएगी। महावर मंदिर न्यास के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इसका प्रावधान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए महावीर मंदिर न्यास का 331 करोड़ रुपये का बजट बुधवार को पारित हुआ है। इसमें केसरिया और पुनौराधाम स्थित मंदिर निर्माण के अलावा कोईलवर के निकट सकरडी में पटना-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है।