मोतिहारी मुंशी सिंह महाविद्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान का निरीक्षण कोलकाता के स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया के कंसल्टेंट इंजीनियर वरुण कुमार व वुशू(पटना) के कोच तथा लिंक ऑफिसर आनंद बघेला ने किया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.)अरुण कुमार ,डॉ.एकबाल हुसैन, स्पोर्ट्स डायरेक्टर मनोरंजन प्रसाद सिंह, इंजीनियर सुधांशु सिन्हा,दिलीप सिंह,प्रमोद कुमार,सुनील महाराज,कौशल सिंह, बालकरण सिंह आदि भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया परियोजना के तहत डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इस योजना से संबंधित प्रस्ताव दो वर्ष पूर्व राज्य व केन्द्र सरकार को भेजा था। अनेक स्तरों पर परियोजना को हरी झंडी मिलने व कई निरीक्षण के पश्चात इस परियोजना को अंतिम रूप से स्वीकृति को लेकर आज का निरीक्षण संपन्न हुआ। इंजीनियर की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार के द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अंतिम रूप में हरी झंडी मिल जाएगी। इस योजना के तहत खेल मैदान में सात करोड़ अनठानवे लाख की राशि से एक बहुद्देशीय हॉल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें बैडमिंटन, टेनिस, बिलियर्ड,कैरम बोर्ड आदि आंतरिक खेलों का खेलना संभव हो पाएगा। इसी प्रकार कुल सात करोड़ बयालीस हजार की लागत से वर्ल्ड क्लास सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने बतलाया कि इस परियोजना के धरातल पर उतरने से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण की खेल प्रतिभाओं को एक व्यापक मंच मिल सकेगा।
