मीना बाजार मेन रोड में रोजाना जाम की समस्या से शहरवासी हलकान हैं। मेन रोड में सड़क के दोनों किनारे सब्जी व फल बेचने वाले ठेला लगाकर सड़क को संकीर्ण बना दिया है। जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क से ठेला हटाने की बात पर राहगीरों से बराबर मारपीट की समस्या बनी रहती है। ठेला वाले स्थानीय होने की वजह से राहगीरों से बराबर उलझते रहते हैं। जिससे आम राहगीर सड़क पर लगने वाले ठेला वाले को कुछ भी कहने से कतराते हैं। छतौनी के रमेश कुमार ने जिला प्रशासन सह नगर निगम के अधिकारियों से सड़क पर लगने वाले ठेला को हटाने की मांग की है। बताया जाता है कि शहर में दिनभर सड़कों पर आवागमन जारी रहता है। खासकर कार्यालय के समय में सड़क पर वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे में सड़क किनारे ठेला लगाकर सामान बेचनेवालों से जाम की समस्या गंभीर बनी रहती है।