बीआरएबीयू के एजुकेशन विभाग के पूर्व डीन प्रो एआर खान ने कुलाधिपति को पत्र लिखकर बीएड की तरह एमएड की भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की अपील की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि एमएड में दाखिला या तो बीएड में आये अंकों के आधार पर या संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर होना चाहिए। बिहार में 17 कालेजों में एमएड की पढ़ाई होती है। अभी विवि की तरफ से लिये जाने वाले एमएड प्रवेश परीक्षा में आये अंकों के आधार पर दाखिला लिया जाता है। बीआरएबीयू में एमएड सत्र 2021-23 और 22-24 की प्रवेश परीक्षा बीते अगस्त में हुई। चयनित छात्रों का दाखिला बिहार विवि के तीन एमएड कालेजों में हुआ।
