एनकोयस टीम सदर अस्पताल की व्यवस्था से लेकर चिकत्सीय सुविधा की जांच करने सोमवार को मोतिहारी पहुंची। यह टीम पटना से आई है। टीम तीन दिनों तक सदर अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था का जायजा लेगी। इसके लिए टीम अपने साथ चेक लिस्ट रखी है।इस चेक लिस्ट के अनुसार चिकित्सीय व्यवस्था की पड़ताल करेगी। इसके बाद टीम फिर विभाग वार व्यवस्था की मार्किंग करेगी।जांच टीम के द्वारा प्रसव लेबर रूम,ओटी ब्लड बैंक महिला वार्ड के अलावा इमरजेंसी व्यवस्था का जायजा लिया गया । मंगलवार को टीम के द्वारा दवा स्टोर, एएनसीयू आईएसीयू, आउटडोर सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। । तीन दिनों के जांच के बाद टीम बताएगी की क्या क्या कमी है। कितना नम्बर किस विभाग को दिया गया है। बताते हैं कि यह टीम साफ सफाई से लेकर जेनरेटर व्यवस्था का भी जायजा प्रबन्धक भारत भूषण से लिया है। इसके अलावा वार्ड के वार्डेन से भी व्यवस्था की जानकारी ली। टीम के साथ डीएस डॉ एसएन सिंह, राजेश पांडे ,डीपीसी नंदन झा सहित अन्य थे। टीम अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।